हिसार : ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई माैत
Udaipur Kiran Hindi May 08, 2025 05:42 AM

हिसार, 7 मई . ऑपरेशन सिंदूर के चलते जवानों की छुट्टियां रद्द होने के मद्देनजर ड्यूटी पर लौट रहे भारतीय वायुसेना के जवान को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेरहमी से रौंद डाला. इस हादसे में लोहारी राघो निवासी 24 वर्षीय फौजी कमल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रास्ते में लिफ्ट मांगने वाली एक नवविवाहिता गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसका हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक सैनिक का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा. हादसा उपमंडल नारनौंद के गांव मोठ-लोहारी राघो मार्ग पर हुआ. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.जानकारी के मुताबिक गांव लोहारी राघो निवासी कमल कम्बोज वर्ष 2022 से भारतीय वायुसेना में बतौर कांस्टेबल के पद पर तैनात था. कमल की पहली पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी. गत 28 अप्रैल को वह छुट्टी लेकर वह अपने गांव लोहारी राघो आया था. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सेना के जवानों की छुट्यिां रद्द करने का संदेश पाकर वह बुधवार को वापिस ड्यूटी पर लौट रहा था. शाम पांच बजे कमल को नई दिल्ली से ट्रेन पकड़नी थी. ड्यूटी पर जाने के लिए कमल ने बाइक उठाई और घर से हांसी के लिए चल दिया. वह गांव लोहारी राघो के बस स्टेंड पर पहुंचा तो वहां बस का इंतजार कर रही नवविवाहिता कोमल पुत्री सोनू ने उससे लिफ्ट मांग ली. कमल ने कोमल को बाइक पर बैठाया तथा चल पड़ा. जैसे ही वह गांव मोठ पहुंचने वाला था, बीच रास्ते एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर रौंद दिया. हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी नवविवाहिता भी बुरी तरह घायल हो गई. कोमल के पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक फौजी की पहचान कर उसके शव को अस्पताल पहुंचाया जबकि गंभीर रुप से घायल कोमल को हांसी स्थित सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. जवान फौजी की मौत से गांव लोहारी राघो में शोक की लहर है.

मृतक के दोस्त कमल वैद ने बताया कि कमल कम्बोज बहुत ही मिलनसार, दयालु व हंसमुख स्वभाव के थे. देशभक्ति तो उनमें कूट-कूट कर भरी थी. हमेशा बहादुरी की बातें करने वाले कमल का पाकिस्तान का नाम सुनते ही खून खौल उठता था. सुबह जब कमल को सूचना मिली की भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राईक कर पहलगाम का बदला ले लिया है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. कमल की माता शीला देवी पिछले सालभर से काला पीलिया से पीड़ित हैं. इस हादसे के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. कमल की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.