सेना ने चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया : अधीर रंजन चौधरी
Indias News Hindi May 08, 2025 05:42 AM

कोलकाता, 7 मई . कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देशवासी आक्रोशित थे और वे ऐसे हमले की उम्मीद कर रहे थे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सिर्फ ‘पीओके’ ही नहीं, उससे भी आगे बढ़कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला हुआ है और यह होना चाहिए था. हर देशवासी को इसकी उम्मीद थी. पूरे देशवासी आक्रोशित थे. सभी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे थे. पहलगाम की बैसरन घाटी में जिस तरह से हमारे पर्यटकों की कायराना हत्या की गई थी, जो क्रूरता बरती गई थी, उसके बाद पूरे देशवासी चाह रहे थे कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. वहीं, अब खबर मिली कि मंगलवार देर रात हमारे बहादुर सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. चुन-चुन कर सभी को खत्म कर दिया है. इस ऑपरेशन के बाद हमारे देशवासी उल्लासित हैं. हमारी फौज की ताकत का पता पूरी दुनिया को चल गया है.”

सैन्य कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह सांकेतिक है. कोई भी नाम दिया जा सकता है. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में किसी महिला की हत्या नहीं की गई, सारे पुरुषों की हत्या हुई थी और महिलाओं को विधवा होना पड़ा था. ऐसे में यह नाम सही है.”

पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार जो चाहे कर सकती है, लेकिन एक दिन की मॉक ड्रिल में पता नहीं हम कितना ज्यादा सीख पाएंगे. ऐसे मॉक ड्रिल बार-बार करने चाहिए. कहां पर बंकर बनाए गए हैं, कहां पर लोग सुरक्षित रह सकते हैं, उसके बारे में आम लोगों को जानकारी देनी चाहिए.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के हिंसा के करीब तीन सप्ताह बाद मुर्शिदाबाद का दौरा करने को लेकर कांग्रेस नेता ने हमला किया. उन्होंने कहा, “हिंसा के तीन सप्ताह बाद ममता बनर्जी नौटंकी करने गई थीं. तीन सप्ताह बाद ममता को लगा कि चलो मुर्शिदाबाद घूमकर आते हैं.”

एससीएच/एबीएम

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.