Operation Sindoor में हनुमानजी के आदर्शों का पालन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अशोक वाटिका की तरह उजाड़े आतंकियों के ठिकाने
Webdunia Hindi May 08, 2025 09:42 AM

Operation Sindoor : भारत ने कश्मीर के पहलगाम में की गई आतंकवादियों की उस कायराना हरकत का बदला ले लिया जिसमें भारत के 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। 6 मई की आधी रात को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना के इस एक्शन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने हनुमानजी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था।

ALSO READ:

रक्षा मंत्री ने कहा कि BRO(सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई उनके शिविरों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया।

हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें योजना के अनुसार सटीकता से नष्ट कर दिया गया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था। 'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'...हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.