आज की रात भारी, भारतीय सेना बोली- पाकिस्तान की दुर्गति का कारण बनेगा उसका दु:साहस
Webdunia Hindi May 08, 2025 10:42 AM

India-Pakistan War News : ऑपरेशन सिंदूर से लथपथ हुई पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी समय दुःसाहस दिखाने का प्रयास कर सकती है। रक्षा सूत्र कहते थे कि ऐसी खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर सेना व अन्य सुरक्षाबलों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि रक्षाधिकारी कहते थे कि पाक सेना का का कोई भी दुःसाहस उसकी अंतिम दुर्गति का कारण बनेगा।

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पाक सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में मोर्चे खोलकर भारी तोपखानों का इस्तेमाल कर कई भारतीय इलाकों को गोलों की बरसात से पाट दिया। नतीजतन 16 भारतीय नागरिक शहीद हो गए। भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। एक की पुष्टि आधिकारिक तौर पर हुई है। डेढ़ सौ से अधिक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी भी हैं।

ALSO READ:

बीसियों घरों के जमींदोज होने के उपरांत भारतीय पक्ष ने पाक सेना को जब जबरदस्त जवाब दिया तो उस पार कई सेक्टरों में पाक सेना को जबरस्त क्षति पहुंची। रक्षा सूत्र दावा करते हैं कि पाक सेना के करीब दो दर्जन सैनिक मारे गए हैं। हालांकि सीमा पार से मिले समाचार कहते थे कि करीब तीन दर्जन पाक नागरिक भी जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं।

मिलने वाले समाचार कहते थे कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद भारतीय सेना के हाथों एलओसी के इलाकों में करारी शिकस्त का परिणाम यह है कि पाक सेना और पाक वायुसेना बिफरी हुई हैं और वे कोई दुःसाहस दिखाने का खतरा मोल ले सकते हैं।

ALSO READ:

हालांकि प्रशासन ने इस खतरे को भांपते हुए पहले ही एलओसी व इंटरनेशनल बार्डर से सटे गांवों को खाली करवा लिया है। गैर सरकारी तौर पर पलायन करने वालों की संख्या एक लाख के करीब बताई जा रही है। एलओसी पर 22 लाख के करीब नागरिक रहते हैं पर सभी को बंकर नसीब नहीं हैं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.