Operation Sindoor: सैटेलाइट तस्वीरों से साफ, पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों को भारी नुकसान
sabkuchgyan May 08, 2025 01:25 PM

Operation Sindoor: सैटेलाइट तस्वीरों से साफ, पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों को भारी नुकसान

पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को व्यापक नुकसान, (News), नई दिल्ली: सैटेलाइट तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 6 और 7 मई की दरिम्यानी रात को ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में सटीक मिसाइल हमले किए थे।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

कई आतंकियों समेत मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख गढ़ों को निशाना बनाकर हमले किए और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में जेईएम प्रमुख मसूद अजहर के लगभग पूरे कुनबे समेत कई आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों ने पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।

जेईएम के संचालन मुख्यालय बहावलपुर में मस्जिद नष्ट

जेईएम के संचालन मुख्यालय बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों में काफी नुकसान दिखाई दे रहा है। हमले से पहले की तस्वीरों में मस्जिद और उसके आस-पास की संरचनाएं दिखाई दे रही हैं, जबकि हमले के बाद की तस्वीरों में मस्जिद के गुंबद में बड़े-बड़े छेद, फैला हुआ मलबा और ढही हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं।

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बुधवार को सिंदूर आॅपरेशन पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर बहावलपुर में मरकज सुभानल्लाह के नष्ट होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, यह जेईएम का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें: CM Omar Abdullah: हमें पहलगाम का जवाब देना ही था, इसे बढ़ाना अब पाकिस्तान पर निर्भर

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.