मज़ेदार जोक्स- पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी- मैं मैके जा रही हूं पति- तो मैं भी अपनी ˠ
Himachali Khabar Hindi May 09, 2025 07:42 PM

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

लड़का- मां मुझे 100 रुपए चाहिए थोड़ा काम है

मां- क्यों? अभी परसों ही तो दिए थे, पहले उसका हिसाब दो

लड़का- मां अगर हिसाब ही होना है

तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार मुझे पैसे

दे जाते थे और आप रख लेते थे.

इसके बाद मां ने मार-मार के मुंह लाल कर दिया!

Joke-2

एक लडकी थी बहुत एटिट्यूड दिखाती थी…

और कहती थी की…. मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी…

जिसके पास औडी कार हो…..!

आज वो बहुत दिनो बाद….. अपने पति के साथ…

उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी…

कसम से मुझे तो रोना आ गया…..!!

Joke-3

Joke-4

बंता – तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो…?

संता (कुछ पल सोचकर कहा) – मैं 6 केले खा सकता हूं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।

बंता ने हंसते हुए जवाब दिया – गलत जवाब दोस्त,

पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा…?

इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल

एक ही केला खा सकते हो।

Joke-5

एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था,

जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’!

यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…

फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –

‘पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’…!!!

Joke-6

पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…? बेटा – नहीं…

पिता – बेटा आजकल, तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,

थोड़ा सोशल बनो…!

बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है…!

फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,

तभी को फेल हो रहा है तू…!

Joke-7

संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.

वेटर- सर आपका बिल!

संता- लो कार्ड रख लो

वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!

संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’

वेटर बेहोश…

Joke-8

गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.

पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने

जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते हैं और जब गंदे कपड़े

पहनकर जाता हूं तो सस्ते देते हैं.

गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर जाया करो…मुफ्त में ही दे देंगे

Joke-9

एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.

मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला

चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,

ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.

सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.

उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!!!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.