ALSO READ:
भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के AWACS (Airborne Warning and Control System) को तबाह कर दिया है। इसके अलावा 3 जेट्स को भी तबाह कर दिया। इसके अतिरिक्त भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है।ALSO READ:
पठानकोट में एक और जेट को मार गिराया। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद कराची बंदरगाह पर 8 से 12 धमाके हुए हैं। इसके बाद वहां ब्लैकआउट कर दिया गया और मोबाइल सिग्नल भी टूट गया है। Edited by: Sudhir Sharma