J-K Tension: राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास धमाकों की आवाज, अलर्ट
sabkuchgyan May 10, 2025 11:26 AM

J-K Tension: राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास धमाकों की आवाज, अलर्ट

  • आज सुबह विस्फोटों की आवाज सुने जाने के बाद लोगों में दहशत

पूनच और राजौरी में विस्फोट, (आज ranak), श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई है।गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मंगलवार-बुधवार की दरिम्यानी रात को मिसाइल हमले कर आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है और इसके बाद से पाकिस्तान लागातार एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

भारत के पीओके में हमलों से भड़का है पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौसेना, वायु सेना और थल सेना ने मिलकर 6 और 7 मई की दरिम्यानी रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी पनाहगाहों को निशाना बनाया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। इन हमलों के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और वह एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है।

नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही भारी गोलाबारी

पाकिस्तान की ओर से सीधे नागरिकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की जा रही है। जेएंडके के सीमावर्ती कस्बे में कल रात को पड़ोसी मुल्क की ओर से बिना उकसावे के गोलाबारी की गई जिस कारण कई घरों, वाहनों व दुकानों नुकसान पहुंचा है। सीमावर्ती गांव के लोगों का कहना है कि बीते कल रात को हमारे दुकान बंद करते ही सीमा पार से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

भारत-पाक बॉर्डर व एलओसी पर गांव खाली करवाए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खतरे को देखते हुए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर व एलओसी से सटे गांवों को खाली करा दिया और लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है। वहीं इससे पहले तंगधार और उड़ी सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग की गई जिसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। गोलीबारी जब हो रही थी उस समय स्थानीय लोग बंकरों में छिपे थे। गुरुवार सुबह उनके घर तबाह हो गए थे। उड़ी में ज्यादा नुकसान हुआ है। मंगलवार देर रात कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलीबारी से लगभग 100 दुकानें, मकान व अन्य निर्माण तबाह हो गए थे। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान ने कश्मीर, राजस्थान व पंजाब में मिसाइल ड्रोन हमले किए, भारत ने एस-400 से सभी मार गिराए

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.