FII को क्यों पसंद आ रहे है फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक्स? 15 दिनों में ₹23000 करोड़ का निवेश, जानें अंदर की पूरी कहानी
et May 10, 2025 11:42 AM

नई दिल्ली: फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स अर्थात विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर से भारत के शेयर मार्केट की ओर रुख कर रहे है। इस बात की पुष्टि अप्रैल महीने के एफआईआई फ्लो के डाटा से भी हो रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FII) ने भारत के बाजार में कुल 38000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। जिसमें से करीब 23000 करोड रुपए का निवेश तो उन्होंने केवल फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर से जुड़े हुए स्टॉक्स में कर दिया है अर्थात कुल निवेश का करीब 60 फ़ीसदी हिस्सा फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े स्टॉक्स में किया गया है।अर्थात हम कह सकते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों को भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक पर भरोसा है।ध्यान रहे जब हम फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक की बात करते हैं तो इसमें भारत के बैंकों और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से जुड़े हुए स्टॉक को शामिल किया जाता है। क्यों FII को पसंद आ रहा है फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक?बता दे कि इससे से पहले 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कुल 4501 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी लेकिन जल्दी ही फिर से FII का मूड बदला और खरीदारी शुरू कर दी। विशेषकर अर्निंग सीजन में जैसे ही बैंकों ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर के रिजल्ट जारी किया है। इस बार के अर्निंग सीजन में बाजार के ज्यादातर प्राइवेट बैंकों के मार्जिन और एसेट क्वालिटी इंप्रूव और स्टेबल नजर आई है। इसके अलावा पीएसयू बैंकों ने भले ही नेट इंटरेस्ट मार्जिन के मोर्चे पर हल्की कमजोरी को दिखाया है लेकिन उनकी क्रेडिट बुक अभी भी स्थिर बनी हुई है। इन सेक्टर में भी बड़ी खरीदारीफाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के अलावा फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में कैपिटल गुड्स सेक्टर में 2944 करोड़ रुपए के मूल्य वाले स्टॉक की खरीदारी की है। इसके अलावा टेलीकॉम में 2511 करोड रुपए, ऑयल ऐंड गैस सेगमेंट में 2401 करोड रुपए और एफएमसीजी सेक्टर में 2330 करोड रुपए के मूल्य वाले शेयरों की खरीदारी किया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)