Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत
sabkuchgyan May 10, 2025 01:25 PM

Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत

Pakistan Firing On LOC, (News), नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमावर्ती इलाकों में लगातार फायरिंग कर रहा है। आज सुबह पड़ोसी मुल्क की सेना ने फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ व जम्मू में भारी गोलीबारी की और इसमें राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी ड्रोन्स हमलों की खबरें हैं।

पाकिस्तान का इन जगहों पर हमलों का दावा

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने उधमपुर, आदमपुर, सिरसा, पठानकोट और सूरतगढ़ एयरफील्ड पर भी हमला किया। इसके अलावा उसका कहना है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया।

पंजाब के ब्यास में इस जगह हमले का दावा

पड़ोसी मुल्के के अधिकारी यह भी दावा कर रहे हैं कि पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस भंडार सुविधा केंद्र पर भी पाकिस्तान की ओर से हमले किए गए हैं। भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारत सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: J&K News: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने सांबा में मार गिराए 7 आतंकी

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.