सड़क पर बैठे 40 अवारा मवेशी पकड़े गए, निगम की कार्रवाई
Udaipur Kiran Hindi May 10, 2025 01:42 PM

धमतरी, 9 मई . शहर में नगर निगम द्वारा फिर से मवेशी धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया गया है. शहर में यहां वहां बैठे मवेशियों के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम ने टीम गठित कर आज सड़क पर मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया. 40 मवेशियों की धरपकड़ की है. मवेशियों की धरपकड़ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

शहर के अंदर बेसहारा मवेशी के लिए निगम ने फिर से धरपकड़ का अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत नगर निगम द्वारा शहर में बेसहारा मवेशियों की समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने आंबेडकर चौक से अर्जुनी चौक तक निरीक्षण किया. इसके लिए टीम गठित की है, जो दिन और रात में मवेशी पकड़ रही है. लंबे समय बाद कार्रवाई शुरू होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. राष्ट्रीय राजमार्ग में पुराना बस स्टैंड, सिहावा चौक, रत्ना मंदिर चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़क में घूम रहे मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है. पकड़े गए मवेशियों को गोशाला और कांजी हाउस में रखा जा रहा है.

निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगातार मवेशी जा रहे हैं. अब तक 40 मवेशी पकड़े जा चुके हैं. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. मालूम हो कि सिहावा चौक, मकई चौक, रत्नाबांधा पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, सोरिद पुल, काली मंदिर श्यामतराई कृषि उपज मंडी के पास जानवरों का अस्थाई ठौर है. इनसे टकराने से शहर के अंदर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटनाओं और साफ-सफाई संबंधी समस्याओं से राहत मिल सके. साथ ही पशुपालकों से भी अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें. यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

/ रोशन सिन्हा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.