सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जम्मू में एयरफोर्स बेस पर कई धमाके हुए हैं। कुछ लोग इसे 'ब्रेकिंग न्यूज' के तौर पर शेयर कर रहे हैं। असल में इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस तस्वीर और दावे की जांच की है और बताया है कि यह तस्वीर जम्मू की नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट की है।
यह तस्वीर अगस्त 2021 में हुए आत्मघाती हमलों के बाद ली गई थी। उस समय काबुल एयरपोर्ट पर दो बड़े बम धमाके हुए थे, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अब इसे जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाके की खबर बताकर अफवाह फैलाई जा रही है।
इस घटना के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़ने की कोशिश में एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। इसी दौरान आत्मघाती हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया। कुछ लोग अब उसी तस्वीर को उठाकर झूठा दावा कर रहे हैं कि ये धमाके जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हैं।
जम्मू एयरफोर्स बेस पर कोई विस्फोट नहीं हुआ
जबकि हकीकत यह है कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। न ही किसी तरह का हमला हुआ है और न ही किसी विस्फोट की पुष्टि हुई है।
शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें
सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस भ्रम को दूर किया है और लोगों से अपील की है कि वे बिना जांचे-परखे कोई भी खबर या तस्वीर शेयर न करें। खबरें सिर्फ सरकारी या विश्वसनीय स्रोतों से ही लें और किसी भी वायरल मैसेज या फोटो का शिकार न बनें। शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें।