फलोदी जिला अब हाई अलर्ट मोड पर है। ऐसे में जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम को आपातकालीन बैठक आयोजित कर अधिकारियों से सतर्कता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की है, वहीं आमजन से भी अपील की है कि वे स्वविवेक से रात्रि में ब्लैकआउट में सहयोग करें। वहीं, सिविल डिफेंस टीम द्वारा युवाओं को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है, ताकि युद्ध जैसी स्थिति से निपटा जा सके। कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों से रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी लाइटें बंद रखने, आमजन को अफवाहों से बचाने तथा निर्धारित समय पर सायरन या हूटर बजने पर लाइटें बंद करने की अपील की है।
ब्लैकआउट के संबंध में प्रशिक्षण
कलेक्टर ने आदेश जारी कर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं व अपने अधीनस्थ सभी सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकआउट के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी ब्लैकआउट के संबंध में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।
आम जनता से अपील, अधिकारियों व कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त
जिला कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि देश की सीमाओं पर वर्तमान हालात के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों, मकानों, गलियों, मोहल्लों की लाइटें बंद रखें, ताकि जमीन से लाइट दिखाई न दे और लोकेशन का पता न चले। राष्ट्रीय सुरक्षा व वर्तमान हालात के मद्देनजर कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की पूर्व में स्वीकृत सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। कलेक्टर की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी और न ही शासकीय अवकाश के दिन मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने सुरक्षा को लेकर बैठक ली
वर्तमान परिदृश्य में आम जनता की सुरक्षा व विभागीय दायित्वों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर एचएल अटल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों को सतर्क रहने व सभी परिस्थितियों का समाधान निकालने के लिए तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को अस्पताल में दवाइयों, बेड, डॉक्टरों की उपलब्धता, जनरेटर, ब्लड बैंक, प्राथमिक उपचार किट एवं स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न उपकरणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस में पूरी सुविधाएं रखने तथा चालकों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।