Swift की छुट्टी करने आ गई Toyota Taisor, तगड़े फीचर्स और झकास लुक से मचेगा बवाल Toyota मोटर्स आज से ही नहीं बल्की कई सालो से अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जो की आये दिन अपने ग्राहकों के लिए अपनी शानदार कार मार्केट में पेश करते रहती है यदि आप भी इन दिनों कोई कम बजट में लक्जरी कार ख़रीदे की सोच रहे हो तो नई Toyota Urban Cruiser Taisor आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में…
मात्र 3 लाख रुपए में अपना बनाये Toyota की इस लक्ज़री कार को फीचर्स और लुक भी जरा हटके
नई Toyota Taisor के चार्मिंग लुक की बात करे तो आपको इस कार में नए ग्रिल ,टेलगेट ,बंपर डिजाइन और एलाय व्हील फ्रॉग लेम्प अराउंड ,प्लास्टिक कंपोनेंट, और आगे की हेडलाइट देखने को मिल जायेगी जो की इस कार के लुक में चार चाँद लगा देंगी वही बात की जाये इस कार के फीचर्स की तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे।
नई Toyota Taisor के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 पीएस / 148 एनएम) का विकल्प देखने को मिल जाएगा और वही ये कार अपने दमदार इंजन की मदद से कच्ची सड़को पर चलने में भी सक्षम होगी।
Renault की नन्ही परी का लुक देख Punch भी भागेगी उल्टे पैर, कम कीमत में है एकदम जल्लाद
नई Toyota Taisor की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.04 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला मारुती स्विफ्ट से होता है।