पाकिस्तान ने नष्ट नहीं की S-400 मिसाइल, JF 17 को लेकर किया था झूठा दावा
Webdunia Hindi May 10, 2025 05:42 PM

India Pakistan War : भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है। ALSO READ:

पाकिस्तान के सरकारी पीटीवी ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया। चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने भी दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं।

क्या है S-400 डिफेंस सिस्टम


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.