पाकिस्तानी ड्रोन हमले में राजस्थान निवासी एयरफोर्स के जवान बलिदान
Udaipur Kiran Hindi May 10, 2025 10:42 PM

शुक्रवार की रात को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए बलिदान

झुंझुनू, 10 मई . राजस्थान के झुंझुनू जिला निवासी एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान के ड्रोन हमले में बलिदान हो गए. जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में शुक्रवार रात को हुए हमले में वह बलिदान हुए. जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे. परिवार के अनुसार वे 14 साल से एयरफोर्स की मेडिकल विंग में तैनात थे. जवान सुरेंद्र कुमार करीब एक महीने पहले ही छुट्टियों के बाद वापस उधमपुर लौटे थे.

जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सुरेंद्र कुमार 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे. उनके बलिदान होने की सूचना सेना मुख्यालय से उनके बहनोई जयप्रकाश को फोन पर दी गई थी. जवान के चाचा सुभाष मोगा ने बताया कि सुरेंद्र मिलनसार और देशभक्त थे. वह युवाओं को फौज की तैयारी के भी टिप्स देते थे. सुरेन्द्र कुमार 15 अप्रैल को ही पत्नी व बच्चों के साथ ड्यूटी पर लौटे थे. गांव में उन्होंने नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश हाल ही में हुआ था. वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.

बलिदानी सुरेन्द्र कुमार ने अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ा है. उनका बेटा पांच साल का और बेटी आठ साल की है. उनके पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे, उनका निधन हो चुका है. अभी तक सुरेंद्र की मां और उनकी पत्नी को शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. उनकी पत्नी सीमा अपने दादा के निधन के कारण बच्चों को लेकर 10 दिन पहले पीहर नवलगढ़ (झुंझुनू) आई थी.

—————

/ रमेश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.