युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, आरोपित युवक फरार
Udaipur Kiran Hindi May 10, 2025 10:42 PM

सिलीगुड़ी,10 मई . युवती पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप एक युवक पर लगा है. घटना राजगंज ब्लॉक के बक्शीडांगा इलाके से शनिवार दोपहर को सामने आई है. घटना में गंभीर रूप से घायल युवती को फूलबाड़ी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से आरोपित युवक संतोष दास फरार है.सूत्रों के अनुसार, युवती दोपहर को पानी भरने के लिए घर से निकली थी. तभी अचानक इलाके के ही रहने वाले युवक संतोष ने बाइक से युवती का रास्ता रोक लिया. इससे पहले कि युवती कुछ समझ पाती संतोष ने धारदार हथियार से उस पर दो बार हमला कर दिया. जिससे युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. घटना के बाद आनन-फानन में युवती को गंभीर हालत में फूलबाड़ी स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां वह इलाजरत है. इधर घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना की खबर मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

/ सचिन कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.