फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Udaipur Kiran Hindi May 11, 2025 01:42 AM

मीरजापुर, 10 मई . पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत डगमगपुर के समीप फोरलेन हाइवे पर शनिवार की अपराह्न करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल मौर्य (24) पुत्र वीरेंद्र मौर्य, निवासी धर्मेशपुर थाना चकिया, जनपद चंदौली के रूप में हुई है.

राहुल अपने ननिहाल मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव स्थित पाही से वापस अपने घर धर्मेशपुर लौट रहा था. जैसे ही वह डगमगपुर के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पड़री पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल सीएचसी चुनार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मृतक राहुल मौर्य अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और बाहर रहकर ट्रक चलाने का कार्य करता था. उसकी असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.