पावर ब्लॉक के कारण रांची और चक्रधरपुर मंडल की ट्रेनें रहेंगी रद्द
Udaipur Kiran Hindi May 11, 2025 03:42 AM

रांची,10 मई . रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसमें ट्रेन संख्या 18175/18176, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 11 मई से 26 मई तक और फिर 28 मई और 30 मई को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला समय

– ट्रेन संख्या 18310: जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देर से जम्मू तवी से चलेगी.

– ट्रेन संख्या 07051: चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 24 मई को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट देर से चर्लपल्ली से चलेगी.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.