पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?
Webdunia Hindi May 11, 2025 03:42 PM

Amitabh poem on Pahalgam attack and operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों को सबक सिखाने के लिए चलाए गए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। यह कविता पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की कहानी बयां करती है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ की चुप्पी से लोग खासे नाराज थे। ALSO READ:

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–छुट्टियां मानते हुए लोगों को उस राक्षस ने निशाना बनाया। निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद गोली मारी गई। जब गोली मारी जाने लगी, तो पत्नी ने घुटने पे गिर कर, रो–रो अनुरोध किया। उसने अनुरोध किया कि मेरे पति को मत मारो. इसके बाद भी उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी। पत्नी को विधवा बना दिया !!

आगे एक्टर ने लिखा कि जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो' !! तो राक्षस ने कहा 'नहीं ! तू जाके, ' …. ' को बता ' ! बेटी की मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी. मानो, वो बेटी ' …. ' के पास गई, और कहा –' है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया ' .. (बाबूजी की पंक्ति) तो ' …. ' ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!!

उन्होंने कहा, जय हिन्द जय हिन्द की सेना। तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी। कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करते हुए 26 मासूम लोगों की हत्या कर दी थी। हमलावरों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा। इसके 15 दिन बाद, 7 मई को भारत सरकार और सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
edited by : Nrapendra Gupta
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.