Jokes: बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बांधने के लिए हाथ उठाये, फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये, पढ़ें आगे..
Varsha Saini May 12, 2025 06:05 PM

Joke 1:

पत्नी – मैं निहाल हो गयी कि आज तुमने मुझे हीरों
से जड़ा हार हमारी शादी की सालगिरह के तोहफे
के तौर पर दिया | मेरी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है
कि वो मुझे सातों जन्म आपकी ही पत्नी ही बनाये
पति – और मेरी प्रार्थना है कि ये तुम्हारा सातवां जन्म हो 

Joke 2:

सिपाही- चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया

कैदी- पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!

सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू

उनके गांव का है, इसलिए तेरा काम पहले…!!!

;;

Joke 3:

एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा…

पत्नी- अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं तो आपको कैसा लगेगा…???

पति मन ही मन बहुत खुश हुआ. उससे रहा नहीं गया

और उसने तपाक से बोल दिया…

पति- मुझे बहुत अच्छा लगेगा…!

फिर क्या था…पत्नी सोमवार को नहीं दिखी…

मंगलवार को नहीं दिखी…बुधवार को नहीं दिखी…

गुरुवार को भी नहीं दिखी…शुक्रवार को जब आंखों की सूजन

कम हुई, तब जाके थोड़ी-थोड़ी दिखी…!!!

Joke 4:

मेरे एक पड़ोसी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति।
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’


अब मम्मी को कैसे समझाऊ कि
भक्ति में तो मन लगाता हूं पर
भगवान नहीं मान रहे…

kk

Joke 5:

बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बांधने
के लिए हाथ उठाये…
फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे
बिना ही हाथ नीचे कर लिये।


पति: ये क्या? मन्नत नही मांगी?
पत्नी: मांगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी
तमाम मुश्किलें दूर कर दे..
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊं!
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.