Stock To Buy and Sell: भारतीय शेयर बाजार में हलचल, जानें कौन से शेयर खरीदें और बेचें
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान तनाव बढ़ने से शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट आ गई थी. इसके बाद दो दिन तक मार्केट बंद था आज सोमवार को बाजार खुलने जा रहा है. ऐसे में किस शेयर में तेजी और किसमें गिरावट देखने को मिलेगी आइयें जानते है. इस हिसाब से आप डिसाइड कर पाएंगे कि कौन से शेयर आपको खरीदना है और कौन सा बेचना है.शुक्रवार को (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.10 फीसदी टूटकर 79,454.47 पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 1.10 फीसदी लुढ़ककर 24,008 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स कंपनी आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी में बड़ी गिरावट देखनो को मिली थी. वहीं भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. Stocks To BuyKPR Mill, YES Bank, Welspun India, Craftsman Automation, Union Bank India, Cera Sanitary और Bharat Dynamics शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है. इस सारे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. Yes Bankइस हफ्ते Yes Bank के शेयर में एक्शन की उम्मीद की जा रही हैं. पिछले हफ्ते जापान की वित्तीय संस्था Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने State Bank of India (SBI) और अन्य बैंकों के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 20% हिस्सेदारी खरीद ली है करीब ₹14,000 करोड़ रुपए में. Stocks To Sellएमएसीडी (MACD) ने Sonata Software, Cholamandalam Financial Holdings, MCX India, Poly Medicure, Raymond, Jyoti CNC Automation और Indian Hotels के शेयर में गिरावट शुरू हो गई है.