भागलपुर में मुख्यमंत्री 13 मई काे करेंगे 210 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
Tarunmitra May 12, 2025 11:42 PM

भागलपुर । भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन स्पर्धा का मंगलवार को समापन होना है। समापन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इंडोर स्टेडियम के सामने ही भागलपुर जिला अंतर्गत विभिन्न इलाकों में 210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव पहुंचेंगे, जहां अंबेडकर समग्र कार्यक्रम के तहत लगाए गए स्टॉल पर प्रगतिशील योजनाओं की जानकारी लेंगे। जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। मुख्य रूप से बैडमिंटन स्पर्धा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सोमवार को इंडोर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी को जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि 200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास यहां पर होना है । फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री शामिल होंगे जहां खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करेंगे।

उल्लेखनीय हो कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर को तीरंदाजी स्पर्धा और बैडमिंटन स्पर्धा की मेजबानी मिली थी। 10 मई से बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन हो रहा था। आज क्वार्टर फाइनल के मुकाबले पूरे हो जाएंगे। सेमीफाइनल के मुकाबले पूरे हो जाएंगे और इसके बाद कल फाइनल मुकाबला होना है। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाना है। बैडमिंटन स्पर्धा में देशभर के 18 राज्यों के 64 खिलाड़ी 32 महिलाओं 32 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.