इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई को हफ्तेभर के लिए रद्द करने का फैसला हुआ था। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका हैं तो टूर्नामेंट का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के अनुसार आईपीएल का आगाज 17 मई से हो जाएगा।
दोबारा होगा दिल्ली और पंजाब का मैच
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में ही रोका गया था। पठानकोट में हवाई हमले के चलते 10.1 ओवर्स तक ही मुकाबला खेला गया था जहां पंजाब की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। नए शेड्यूल में पंजाब और दिल्ली की टीमें फिर टकराएंगी। 24 तारीख को जयपुर में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
3 जून को होगा फाइनल
जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते शेड्यूल में उथल-पुथल मच गई है। बाकी 17 मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच 3 जून को देखने को मिलेगा।
pc- ndtv sports