वाराणसी आगमन पर गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य का पुष्पवर्षा के बीच स्वागत
Udaipur Kiran Hindi May 13, 2025 05:42 PM

वाराणसी, 13 मई . गोवर्द्धनमठ पुरी पीठ केे शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. शंकराचार्य के शहर में प्रवेश के पहले पिंडरा के भाजपा विधायक विधायक डॉ. अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर संत की गर्मजोशी से अगुआनी की. इसके बाद विधायक के आवास पर शंकराचार्य का स्वागत किया गया. विधायक और उनके परिवार के सदस्यों ने भी पूरे श्रद्धाभाव से शंकराचार्य का स्वागत किया. शंकराचार्य के सान्निध्य में आध्यात्मिक और भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने भी आर्शीवाद लिया. इस दौरान शंकराचार्य ने सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों, समाज में अध्यात्म की भूमिका तथा नैतिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वाराणसी धर्म, ज्ञान और मोक्ष की नगरी है. यहां आकर आत्मा को अद्भुत शांति का अनुभव होता है. विधायक के परिवार के सदस्यों ने विशेष रूप से बनारस के आस्था और संस्कृति के प्रतीक बाबा विश्वनाथ मंदिर की भव्य प्रतिकृति शंकराचार्य महाराज को भेंट की . उन्होंने स्नेहपूर्वक स्वीकार किया.

विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने शंकराचार्य के वाराणसी आगमन को पिंडरा क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन को प्रकाशमान करेगा. इस अवसर पर स्थानीय संत-महंतों, धर्माचार्यों की भी उपस्थिति रही.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.