एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हमने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है।
पुलिस ने इस मामले में सख्त धाराओं के तहत 2 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस के साथ ही नगरीय प्रशासन की टीमें भी घर-घर जाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसने नकली शराब पी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।
edited by : Nrapendra Gupta