नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से मिली धमकी, न सिंदूर बचेगा, ना सिंदूर लगाने वाली
Webdunia Hindi May 14, 2025 01:42 AM

Navneet Rana news in hindi : भाजपा नेता और अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे कॉल में उन्हें हिंदू शेरनी कहकर संबोधित किया गया। उन्हें कहा गया है कि न सिंदूर बचेगा और ना ही सिंदूर बचाने वाली। ALSO READ:

पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान के नंबरों से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को मुंबई के खार थाने में गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज की गई। राणा के साथ ही उनके पति रवि राणा को भी धमकी दी गई है। पाकिस्तान से कॉल करने वाले ने कहा कि हमारे पास तुम्हारी सारी जानकारी है। तुम हिंदू शेरनी हो। तुम बस कुछ दिनों की मेहमान हो। हम तुम्हें मार देंगे। न तो सिंदूर बचेगा और न ही इसे लगाने वाला।

राणा ने खार पुलिस को बताया कि रविवार को उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से कई फोन आए। असंज्ञेय शिकायतों में पुलिस अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू नहीं कर सकती। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों में सीजफायर हो गया है।

कौन है नवनीत राणा : राजनीति में कदम रखने के पहले नवनीत एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मुंबई के पंजाबी परिवार में जन्मी नवनीत राणा के पिता आर्मी में थे। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। कुछ म्यूजिक वीडियो किए। इसके बाद 'दर्शन' नामक कन्नड़ फिल्म से उन्होंने फिल्मों में शुरूआत की। इस मूवी के बाद उन्हें तेलुगु सिनेमा में मौका मिला और वहां वे मशहूर अभिनेत्री बन गईं। नवनीत ने हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया।

नवनीत की अपने पति रवि राणा से मुलाकात बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई थी। तब रवि विधायक थे। दोनों में दोस्ती हुई और इसे प्यार में बदलते देर नहीं लगी। 2011 में दोनों ने शादी कर ली। इसमें बाबा रामेदव भी शामिल हुए थे। दोनों ने सामूहिक जोड़ों के बीच सामूहिक शादी की और अपनी शादी के पैसे गरीबों में बांट दिए।

शादी के बाद नवनीत भी राजनीति में कूद पड़ी। 2014 में उन्होंने एनसीपी टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार मिली। 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवनीत ने फिर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को अमरावती से हरा दिया।

2022 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा करने पर अड़ गई थीं। पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.