Akashteer Strikes: पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने में ‘आकाशतीर’ की भूमिका अहम
sabkuchgyan May 14, 2025 07:25 PM

Akashteer Strikes: पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने में ‘आकाशतीर’ की भूमिका अहम

बेल आकाश्तियर एयर डिफेंस सिस्टम, (News), नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मित और स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई वायु रक्षा प्रणाली, आकाशतीर ने अहम भूमिका निभाई है। आकाशतीर यानी आकाश मिसाइल ने ही हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के ‘आपरेशन सिंदूर’ के विरोध में दुश्मन देश द्वारा भारत पर ड्रोन, मिसाइल व अन्य उपकरणों से की गई हमलों की कोशिशों को नाकाम किया है।

पीआके में हमलों से चिढ़ा पाक, भारत पर हमले किये

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इस घातक हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया और इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) ी२ं नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

आकाशतीर ने माइक्रो यूएवी और घूमते हुए हथियारों

भारत की इस कार्रवाई से गुस्साए पाकिस्तान ने भारत पर अगले दो दिन न केवल कई डोन्स बल्कि मिसाइल, माइक्रो यूएवी और घूमते हुए हथियारों से जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन देश के इन सभी हमलों को विफल कर दिया और सैन्य सूत्रों के अनुसार इन्हें रोकने में आकशतीर ने अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें : Bhargavastra: भारत के स्वदेशी ‘भार्गवस्त्र’ काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.