लखनऊ, 14 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के उद्देश्य से देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा की ओर से आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए देश की तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों को बधाई दी. उन्होंन कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से हमारे बहादुर जवानों ने दुनिया को संदेश दिया है कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो फिर उसको छोड़ेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ जो अंगुली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा.
पाकिस्तान को विफल राष्ट्र बताते हुए योगी ने कहा कि दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए. यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं. पाकिस्तान ने अपनी विफलता की कहानी दुनिया को बताई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल लेगा.
मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए हम राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ काम करें. जब सभी भारतवासी एकजुट होकर लगेंगे तब दुनिया की कोई भी ताकत देश के सामने टिकेगी नहीं. योगी ने कहा कि तिरंगा भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है. तिरंगा भारत के शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है. तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए, सेना के जवानों के प्रति सर्वोच्च सम्मान देने के लिए और प्रधानमंंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है.
तिरंगा यात्रा सीएम आवास से शुरू होकर 1090 चौराहे तक निकाली गई. यात्रा में कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए.
—————
/ बृजनंदन