भोपाल के बैरागढ़ इलाके का रहने वाला युवक अपनी पत्नी की करतूत से परेशान था. उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और खुद का आखिरी वीडियो बना दिया. जिसके वायरल होते ही बवाल मच गया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक की पत्नी उससे दूर-दूर रहती थी. वह बार-बार मायके जाती रहती थी. जब युवक को सच्चाई पता चली तो वह सहन नहीं कर पाया. उसने गुस्से में आकर आखिरी वीडियो बना दिया. युवक ने कहा कि- उसकी सास ने ही उसका घर बिगाड़ दिया. इन सबसे परेशान होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया.
मृतक ने सुसाइड से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी मौत का कारण अपनी पत्नी और सास को बताया. युवक ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. उसने अपनी पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सास ने उसका घर बर्बाद कर दिया.
पुलिस के अनुसार, युवक ने फांसी लगाने से पहले यह वीडियो अपने परिजनों को भेजा था. वीडियो में वह भावुक और आहत नजर आ रहा था. उसने अपनी पत्नी पर दूसरा बॉयफ्रेंड बनाने का आरोप लगाते हुए अपनी मानसिक स्थिति का जिक्र किया. परिजनों ने वीडियो देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.