Innova का भोपू बजा देंगी Citroen की धांसू कार, एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत – पढ़ें
sabkuchgyan May 15, 2025 03:26 PM

Innova का भोपू बजा देंगी Citroen की धांसू कार, एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत मार्केट में आज कल लक्जरी गाड़ियों की माँग काफी ज्यादा बढ़ते जा रही है इसी को नजर में रखते हुए सभी कंपनियां अपनी अपनी लक्जरी कार मार्केट में पेश करने में लगी हुई है इसी होड़ में यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हो तो नई New Citroen 7 Seater कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में.

चोरी छिपे लांच होगी Tata की नयी SUV, स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार इंजन करेगा Innova का सत्यानाश

New Citroen 7 Seater में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

New Citroen 7 Seater में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको इसके व्हील 17 इंच के स्थान पर 16 इंच के होंगे यह Citroen C3 से कुछ बड़ी हो सकती है। वही ये माना जा रहा है कि इसमें केबिन स्पेस भी बड़ा ही मिलेगा इसके चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग , 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे।

New Citroen 7 Seater में मिलेंगा पॉवरफुल इंजन

New Citroen 7 Seater में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिल जाएगा जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम होगा वही इसमें इंजन के तौर पर आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान कर रही है। यही इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है।

छोरियो को अपने बस में करेगा Activa 7G का चार्मिंग लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 55kmpl का माइलेज, देखे कीमत

New Citroen 7 Seater की कीमत होगी बेहद कम

New Citroen 7 Seater की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक़ इस लग्जरी कार की कीमत 14 लाख से लेकर 18 लाख रूपए हो सकती है और इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा और मारुती अर्टिगा से होगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.