UP: बस में आग लगने से दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी बस
Navjivan Hindi May 15, 2025 04:42 PM

बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में आज सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लग गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे लखनऊ में अचानक आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गई। वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 80 यात्री थे। बस में जब आग लगी उस समय सभी लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.