1 लाख में Creta की बाप बनेगी Toyota की मॉडर्न लुक कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन Toyota मोटर्स आज से ही नहीं बल्की कई सालो से अपने दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग बेहद पसंद करते है यदि आप भी इन दिनों कोई बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हो तो नई Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में…
चोरी छिपे लांच होगी Tata की नयी SUV, स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार इंजन करेगा Innova का सत्यानाश
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के ब्रांडेड फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर 9 इंच का Touchscreen Infotainment System के साथ Android Auto & Apple Carplay के साथ 360 Degree Camera, Large Panoramic Sunroof, Automatic Climate Control और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के दमदार इंजन की बात करे तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर 1462 cc का इंजन भी दिया जायेगा जो की 1462 cc इंजन 86.63 बीएचपी @5500 rpm की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर @4200 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी और वही ये कार CNG मोड में ये इंजन 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम होगी।
छोरियो को अपने बस में करेगा Activa 7G का चार्मिंग लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 55kmpl का माइलेज, देखे कीमत
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की कीमत लगभग 13.23 लाख बताई जा रही है और वही इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा जैसी लक्जरी कार से होगा।