Joke 1:
एक बार एक दुबई का कुत्ता इंडिया आ गया।
कुत्तों ने उसे आश्चर्य से देखा और पूछा:-
बड़े सुन्दर दिख रहे हो भाई, कहाँ से आए हो?
कुत्ते ने कहा:- दुबई से !
तुम दुबई छोड़ कर क्यों चले आए?
तो कुत्ते ने जवाब दिया:-
वहाँ की हवा, पानी, मौसम, रहने-खाने
की सारी सुविधाऐं बेहतरीन हैं लेकिन
भौंकनें की जो आज़ादी इंडिया में है,
दुनिया में कहीं नहीं है।
Joke 2:
विश्व में सिर्फ भारत इकलौता ऐसा देश है जहाँ 8 प्रकार के शाकाहारी लोग पाए जाते हैं:
1- शुद्ध शाकाहारी
2- अंडा खाते हैं पर चिकन नहीं खाते
3-अंडे वाला केक खा लेते हैं पर आमलेट नहीं खाते
4- तरी खा लेते हैं पर पीस नहीं खाते
5- बाहर खा लेते हैं पर घर पर नहीं बनाते…
6- जब पीते हैं तब खा लेते हैं नहीं पीते तो नहीं खाते..
7- जब जबरदस्ती किया जाये तो खा लेते है..
ओर सबसे बड़े शाकाहारी ये वाले हैं
8- बुध , शुक्र , रवि को चलता है लेकिन मंगल, गुरू, शनि को तो हाथ भी नही लगाते!!
Joke 3:
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया…
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया…
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी…
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया…
Joke 4:
मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा ,
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे…
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो ,
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हॆ
Joke 5:
GF – हम 2 से 3 होने वाले हैं.
BF – ऐसा कैसे पॉसिबल हैं? हमने तो प्रोटेक्शन ली थी.
GF – अरे मेरी…शादी हो गई हैं.