त्राल में 3 लश्कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्ता
Webdunia Hindi May 15, 2025 08:42 PM

Tral enconunter news : दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर लोरगाम में गुरुवार को जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद मार गिराया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजर वानी और यावर अहमद बट के तौर पर हुई है। मारे गए तीनों आतंकी लश्करे तौयबा से जुड़े हुए थे। ALSO READ:

तीनों आतंकवादियों ने पिछले साल अप्रैल और अगस्त में आतंकवाद की राह थामी थी। पिछले साल जब उन्होंने आतंकवाद की राह चुनी थी तो वे जैश ए मोहम्मद के साथ थे।

इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के नादेर इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे और 2 अन्य आतंकवादी मारे गए थे।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.