राजस्थान, MP और उत्तराखंड में घूमिये ये 3 जगहें, देखने में हैं बेहद सुंदर
GH News May 15, 2025 09:07 PM

झीलों का शहर उदयपुर. भारत के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक यह शहर. यहां बड़ी तादाद में टूरिस्‍ट हर साल आते है और यहां की प्राचीन संरक्षित हवेलियों, महलों, घाटों और मंदिरों को देखने आते हैं.

झीलों का शहर उदयपुर. भारत के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक यह शहर. यहां बड़ी तादाद में टूरिस्‍ट हर साल आते हैं. टूरिस्ट यहां की प्राचीन संरक्षित हवेलियों, महलों, घाटों और मंदिरों को देखने आते हैं. आप यहां का सिटी पैलेस, महाराणा प्रताप स्मारक, जग मंदिर, फतेह सागर झील और पिछोला झील घूम सकते हैं. इसी तरह से टूरिस्ट सतपुड़ा की रानी घूम सकते हैं. यहां टूरिस्ट पचमढ़ी जा सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्‍टेशन है.यहां आप मजे से एक सप्‍ताह भी रह सकते हैं और हरियाली का आनंद उठा सकते हैं. आप यहां की जटाशंकर गुफाएं, बी फाल, अप्सरा विहार, हांडी खोह जैसी जगहों पर घूम फिर सकते हैं.

टूरिस्ट मैक्‍लॉडगंज घूम सकते हैं. यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. यहां के टेड़े मेड़े पहाड़ी रास्‍ते और चीड़-देवदार के ऊंचे ऊंचे पेड़, एक अलग रोमांच पैदा करती है. यहां के तिब्बती आबोहवा में आप काफी रिफ्रेश महसूस करेंगे. यही पर दलाई लामा का आवास भी है और आसपास कई रेस्‍टारेंट, शॉपिंग एरिया, पैराग्‍लाइडिंग आदि का मजा भी आप ले सकते हैं. मैक्लॉडगंज जाएं तो यहां का नामग्याल मठ, भागसू जलप्रपात, त्सुगलगखांग, त्रिउंड, धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जैसी जगहों पर जरूर घूमने जाएं. इसी तरह से टूरिस्ट कानाताल भी घूम सकते हैं. यह उत्तराखंड का सीक्रेट हिल स्टेशन है और दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. आप यहां नेचर वॉक कर सकते हैं.

दरअसल, ये सारी जगहें बेहद फेमस हैं. उदयपुर तो टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर है. यहां की झीलें, महल और राजसी संस्कृति आपको शाही अनुभव कराएगी. आप उदयपुर में कई जगहों की सैर कर सकते हैं. यहां के सिटी पैलेस, फतेहसागर झील और लोकल बाजार घूमने के दौरान आप राजस्थान की संस्कृति को देख सकते हैं और खानपान का लुत्फ उठा सकते हैं. सिटी पैलेस में आप त्रिपोलिया, गणेश ड्योढ़ी, जनाना महल, मोर चौक, सूर्य गोखड़ा, माणक महल, भीम विलास, मोती महल आदि देख सकते हैं. टूरिस्ट यहां शाही आंगनों, झरोखों, रसोई, सजे हुए कमरों और महलों को देख सकते हैं. आप यहां फोटो खींच सकते हैं और रील्स बना सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.