हिसार :मोक्ष वृद्धाश्रम विशाल परिवार, जहां बुजुर्गों को मिलता भरपूर सम्मान
Udaipur Kiran Hindi May 15, 2025 09:42 PM

मोक्ष वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को दी विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं, अनुभव किए साझाहिसार, 15 मई . सेवा की मिसाल कायम करने वाले मोक्ष वृद्धाश्रम में विश्व परिवार दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कुछ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मोक्ष वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ विचार साझा किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान बुजुर्गों ने अपने अनुभव भी साझा किए. संस्थाओं के सदस्यों ने मोक्ष वृद्धाश्रम का अवलोकन करने के उपरांत बुजुर्गों की दिनचर्या को समझा.

मोक्ष वृद्धाश्रम की संरक्षक समाजसेवी माता पंकज संधीर व प्रधान विजय भृगु ने गुरुवार काे विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैमरी रोड स्थित मोक्ष वृद्धाश्रम बुजुर्गों का एक विशाल परिवार है. यहां अपनेपन व सहृदयता से बुजुर्गों की सेवा व संभाल की जाती है और उन्हें भरपूर सम्मान भी मिलता है. बुजुर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता व विद्यार्थी भी मोक्ष वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ समय बिताते हैं. यहां पर सभी बुजुर्गों के लिए आवास, भोजन, वस्त्र व चिकित्सा संबंधी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं. उन्होंने बताया कि मोक्ष वृद्धाश्रम में महिलाओं के लिए मंदबुद्धि आश्रम का संचालन भी किया जा रहा है. मोक्ष वृद्धाश्रम व मंदबुद्धि महिला आश्रम के संचालन में समाज के विभिन्न वर्गों का विशेष योगदान रहता है. बहुत से परिवार जन्मदिन, सालगिरह या त्योहार यहां आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाते हैं.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.