गंगटोक, 15 मई (हि.स.)। सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी कल 16 मई काे 'तिरंगा यात्रा' आयोजित करने जा रही है। यह आयाेजन भारतीय सेना के वीर सैनिकों के सम्मान में तथा आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए तिरंगा यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
एसकेएम पार्टी ने आज एक बयान में कहा है, मुख्यमंत्री तथा एसकेएम पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग के निर्देशन में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 16 मई को 'तिरंगा यात्रा' आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सलाहकार कुंगा नीमा लेप्चा ने की। बैठक में पार्टी महासचिव एवं मंत्री अरुण उप्रेती, विधानसभा उपाध्यक्ष राजकुमारी थापा, विधायकगण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जेकब खालिंग तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बयान में कहा गया, 'सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, एसकेएम सरकार और समस्त सिक्किमवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का पूरे दिल से समर्थन करते हैं तथा राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट देशभक्ति और प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। तिरंगा यात्रा सुबह 8:30 बजे राजधानी गंगटोक के एमजी मार्ग से शुरू होगी और पाल्जोर स्टेडियम में समाप्त होगी, जहां राज्य दिवस समारोह शुरू होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोग अपनी पारंपरिक पोशाक पहनेंगे, जो सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाती है। ----------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung