अब ऑनलाइन नहीं बिकेगा पाकिस्तानी सामान, अमेजन- फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को सरकार ने दिए निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते अब सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर से पाकिस्तान से जुड़ें सामान और पाकिस्तान के झंडे से संबंधित सामानों को हटाने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश उपभोक्ता संरक्षण नियामक यानी CCPA ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को दिए हैं, जिसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी शामिल हैं. CCPA ने जारी किए निर्देशCCPA ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि ई-कॉमर्स साइटों पर से पाकिस्तानी झंडों और उनसे संबंधित सामानों की बिक्री करना अब नियमों का उल्लंघन करना होगा. ऐसे में सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को इन सामानों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगानी होगी. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया पोस्टउपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी ई-कॉमर्स से पाकिस्तानी झंडे से जुड़ें सामान की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है. पोस्ट करते हुए प्रल्हाद जोशी ने लिखा कि "CCPA ने यूबाय इंडिया, एट्सी, अमेजन, फ्लिपकार्ट और द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस भेजा है. ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ई-कॉमर्स मंचों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें."
सरकार के इस फैसले के बाद सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके प्लेटफार्म से कोई भी पाकिस्तानी झंडा या फिर झंडे से संबंधित सामानों की बिक्री न हो.आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव 22 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया.