बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार
Udaipur Kiran Hindi May 16, 2025 05:42 AM

नैनीताल, 15 मई . उत्तराखंड हाई कोर्ट बार काउंसिल के नए मनोनीत पदाधिकारियों ने गुरुवार को पूर्व अध्यक्ष सुखपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष नंदन सिंह कन्याल और कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में नैनीताल हाई कोर्ट स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बार काउंसिल का कार्यकाल बढ़ाते हुए राकेश गुप्ता को उत्तराखंड बार काउंसिल का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके साथ ही अन्य समितियों का भी गठन किया गया है. अब तक डॉ. महेंद्र पाल उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष थे, उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड बार काउंसिल के प्रभावी कामकाज और प्रशासन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. इसके तहत राकेश गुप्ता को उत्तराखंड बार काउंसिल का अध्यक्ष, कुलदीप सिंह को उपाध्यक्ष और मेहरबान सिंह कोरंगा को पुनः सदस्य सचिव बनाया गया है. बार काउंसिंल आफ इंडिया के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा सहित हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता, महासचिव विरेंद्र रावत सहित अन्य ने बधाई दी.

—————

/ लता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.