विकास भवन की दूसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग
Udaipur Kiran Hindi May 16, 2025 05:42 AM

कोलकाता, 15 मई . कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित विकास भवन में गुरुवार को एसएससी भर्ती घोटाले के पीड़ितों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस गुरुवार शाम एक युवती साल्ट लेक स्थित विकास भवन की दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर चोटिल हो गई.

सूत्रों के अनुसार, युवती उस दिन किसी विशेष कार्य से विकास भवन आई थी.शिक्षकों के आंदोलन के कारण अन्य लोगों की तरह, वह भी विकास भवन में फंस गई. बाहर निकलने में असमर्थ होने पर उसने शाम करीब छह बजे विकास भवन की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. अचानक हुई इस घटना को लेकर विकास भवन परिसर में तनाव का माहौल बन गया. उक्त युवती के पैर और हाथ में चोटें आईं.

उसने बताया कि उसकी मां घर पर बीमार है.

प्रदर्शनकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद वे बाहर नहीं आ सकी. इसलिए उसे ऊपर से कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा.

—————

/ गंगा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.