सेहत के कई राज खोलते हैं चेहरे पर आने वाले पिंपल्स! जानें गाल, माथे पर क्यों होते हैं एक्ने
GH News May 16, 2025 10:06 AM

Pimples On Face: चेहरे पर मुंहासे होना आम है. मगर ये पिंपल्स आपके अंदरूनी शरीर की हेल्थ के बारे में काफी कुछ बयां करते हैं. इसीलिए किस जगह पिंपल हो रहे हैं, यह आपकी अंदरूनी हेल्थ से जुड़ा हुआ है.

Acne Reveal Secret of Health: पिंपल्स सिर्फ देखने में खराब नहीं लगते बल्कि ये दर्दनाक भी होते हैं. कई बार तो किसी खास जगह पर पिंपल निकलने से आसपास की जगह पर सूजन तक आ जाती है. हालांकि, पिंपल्स के जरिए आप अपने शरीर के अंदर चल रहे हाल के बारे में पता कर सकते हैं. पिंपल्स आपके शरीर में हो रहे बदलावों और व्यव्हार के बारे में काफी कुछ बताता है. जैसे कि अगर आपके गाल या माथे पर पिंपल हो गया है, तो शरीर का कोई अंदरूनी भाग अच्छा नहीं होता है. आज हम जानेंगे कि किस भाग में पिंपल होने से आपके शरीर के किस हिस्से में परेशानी होने का संकेत मिलता है.

1. टी-जोन में पिंपल्स होना

अगर आपके चेहरे के टी-जोन में पिंपल्स हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके लिवर या किडनी में कोई समस्या है. इन जगहों पर सफाई ना होने पर टी-जोन में पिंपल्स निकलने लगते हैं. इसके जरिए आप अपनी किडनी या लिवर की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं.

2. गाल पर पिंपल्स

अगर आपके गालों पर भर-भरकर पिंपल आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपने दांतों में सड़न हो रही है, या फिर आपका पेट खराब है. इसके लिए आपको इन चीजों को ठीक करने के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि, कुछ स्थितियों में आपके पिलो कवर का भी हाथ हो सकता है. गंदा तकिए का कवर आपके गालों पर पिंपल होने का प्रमुख कारण हो सकता है.

3. पीठ या जांघ पर पिंपल

अगर आपके पीठ या जांघ पर पिंपल हो रहे हैं, तो यह आपके हार्मोन्स से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. यह साफ संकेत करता है कि आपके शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस है, जिसकी वजह से यहां पर मुहासे हो रहे हैं.

4. ठुड्डी पर पिंपल

अगर आपके ठुड्डी पर पिंपल की समस्या है, तो यह आपके शरीर में हो रहे हार्मोनल इंबेलेंस का संकेत है. इसके अलावा आपका पेट भी खराब हो सकता है.

5. माथे पर पिंपल

अगर आपके माथे पर भर-भरकर पिंपल हो रहे हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके पाचन तंत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी है. इसके अलावा ज्यादा स्ट्रेस लेने पर भी आपको माथे पर पिंपल की समस्या हो सकती है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.