इंटरनेट डेस्क। भारत पाक टेंशन के बीच एक सप्ताह के लिए रोका गया आईपीएल फिर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उस दौरान लगभग ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए थे। हालांकि, अब दूसरा चरण शुरू होने पर सभी फ्रेंचाइजी उन्हें वापस बुलाने पर जुटी हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के ज्यादातर विदेशी स्टार वापस भारत आ चुके हैं।
ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी अपने कुछ वेस्टइंडीज के साथियों के साथ भारत आ चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के तीन धाकड़ खिलाड़ियों की भी आरसीबी की टीम में वापसी हो चुकी है। सबसे बड़ा अपडेट जोश हेजलवुड को लेकर है। इस सीजन शानदार गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड के आने को लेकर संशय था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह आरसीबी के बाकी बचे मैचों को खेलने के लिए आने के लिए तैयार हो गए हैं।
हेजलवुड फिलहाल आरसीबी सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और जैकब बेथेल भी आरसीबी की टीम से जुड़ चुके हैं।
PC- hindustan