घोड़े की रफ्तार से Creta का शिकार करेगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स की है भरमार मार्केट में बहुत सी कारे ग्राहकों को अपने लुक के कारण अपने और आकर्षित करने में लगी हुई है जिसकी वजह यह है की अलग अलग करो की कम्पनियो में भी अपना अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है जिस वजह से सभी कम्पनिया अपने नए नए मॉडल लॉन्च लगी है उसी में एक निसान की भी कार शामिल है जो की ग्राहकों को खरीदने में भी सस्ती है और के तो हर कोई दीवाने है अब मशहूर का निर्माता कंपनी Nissan अपने ग्राहकों के लिए नए सेगमेंट और आधुनिक डिजाइन के साथ अपनी नई कार Nissan X-Trail को लांच कर रही है। आइये जानते है इस कार के बारे में पूरी जानकारी।
200MP कैमरे से पापा की परियो की सुंदर सुंदर फोटू क्लिक करने जल्द लांच होगा Vivo 50 Pro स्मार्टफोन, देखे कीमत
इस suv के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Nissan X-Trail SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनो पर काम करेगा। Nissan X-Trail में बेहतर फीलिंग देने के लिए आपको इसके अलावा Auto AC ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे एक से बढ़कर एक झन्नाटेदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
इस suv के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Nissan X-Trail SUV में आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पॉवरफूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो एक माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ मिलेगा। Nissan X-Trail का इंजन आपको 204 ps की पावर और 300 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम हो सकती है।
TVS का भोपू बजाने 80Kmpl माइलेज के साथ लांच हुई Hero, जाने कीमत
Nissan X-Trail SUV की कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Nissan X-Trail SUV कार आकर्षक डिजाइन सेगमेंट और लग्जरी इंटीरियर के साथ मार्केट में जल्द ही लांच हो सकती है। जहां हाल फिलहाल में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक Nissan X-Trail को संभावित तौर पर कंपनी द्वारा लगभग 35 लाख रुपए के बजट में लॉन्च किया जा सकता है।