ये उपाय अपनाकर डेंड्रफ की समस्या से पाए छुटकारा
sabkuchgyan May 16, 2025 04:25 PM

News Update :- डैंड्रफ, यानि की रुसी, एक फंगल इन्फेक्शन द्वारा होता है या तो फिर ड्राई स्कैल्प के कारण. डैंड्रफ या रूसी सिर की एक काफी आम समस्या है. परेशानी यह है की आप को खुजली आती है और बालों के अंदर सफेद पाउडर जैसे तत्त्व दिखाई देता है जो की अच्छा नहीं लगता है.

अगर डैंड्रफ हो तो ईलाज करना चाहिए ऐसे तो बाजार में शैम्पू मिलते है जिस में कतकाज़ोले है मगर यह नुकसान करक भी है और कुछ दिन के अंदर डेंड्रफ वापस आजाता है. डैंड्रफ होने के कई कारण है. इस में से मुख्य कारण है ड्राई स्किन या रूखी त्वचा. अगर बाल नियामत साफ़ ना करे तो भी डेड स्किन सेल्स के जमा होने से भी डैंड्रफ आ जाता है. अगर जरुरत से ज्यादा शैम्पू से बाल धोएं तो भी डैंड्रफ हो जाता है. इसीलिए, हानिकारक केमिकल इस्तेमाल करने के बदले आप घरेलू नुस्खे अपनाए डैंड्रफ दूर करने के लिए.

बालों से डैंड्रफ हटाने के आसान घरेलू उपाय. निम्बू से हटाये डैंड्रफ – सबसे आसान डैंड्रफ हटाने का उपाय है नींबू का रस. बाल धोने के पहले निम्बू का रस बालो के जड़ो में घिस दे और 10-15 मिनट के बाद बाल को धो ले. डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और आप को डैंड्रफ से राहत मिलेगा.

नीम के पत्ते डैंड्रफ के लिए – कीमती शैम्पू का उपयोग करने के बजाय मुफ्त में मिलने वाले नीम के पत्तों का उपयोग करने से डैंड्रफ बहुत अच्छी तरह कण्ट्रोल में आता है. नीम के ताजे पत्ते चूंकि उस को मिक्सर में अच्छी तरह पेस्ट बनाये. यह पेस्ट को बालो के जड़ो में मॉल दे और 20 मिनट के बाद धो दे. पेस्ट को बालों में से निकलने में तकलीफ होने की सम्भावना है इसीलिए पट्टी को आप पानी में उबाल के यह पानी से बालो को भिगो दे और जड़ में मालिश करे.

डैंड्रफ के लिए प्याज और शहद – डैंड्रफ खत्म करने का तरीका है प्याज और शहद के उपयोग. एक प्याज के टुकड़े करे और फिर मिक्सर में पेस्ट बनाए और पानी डाल कर थोड़ी देर रहने दे.ऊपर का पानी छान ले. इसमें शहद मिला ले और बालो के जड़ो में अच्छी तरह से मल दे फिर बालों को अच्छे से धो ले. ऐसा नियमित रूप से करने से डैंड्रफ खत्म हो जाता है.

नारियल तेल और निम्बू का रस – 100 मल नारियल का तेल लेकर एक बोतल में भर दे. इस में 2 निम्बू का रस डाल दें और बोतल को ढक्कन लगाके अच्छी तरह शके करे. इसको अपने बालो में लगा ले. आधे घंटे के बाद धो दे.

ओलिव आयल का उपयोग – ओलिव आयल को गरम करके बालों में अच्छी तरह से मस्सगे करे. यह एक अमूल्य डैंड्रफ का घरेलू इलाज है जिस से आप के बाल डैंड्रफ से प्रोटेक्टेड रहेंगे.

केला, दही और तेल भी डैंड्रफ से छुटकारा पाने का अच्छा घरलू उपाय है – दही वही चुनें जो 3-4 दिन के लिए बहार रखा हो और जो बिलकुल खट्टा हो गया हो. इसमें है एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज जो डैंड्रफ को मिटा देंगे. दही के अंदर एक पक्का केला पेस्ट बनके डेल और साथ में कोकोनट आयल डाले. यह लेप बालों के जड़ों में बहुत अच्छी तरह से घिस दे. सप्ताह में एक बार करने से भी रुसे से आप मुक्त रहेंगे. यह एक उत्तम डैन्ड्रफ का घरेलु इलाज है जो सदियों से उपयोग किया जाता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.