दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए बृहस्पतिवार की सुबह नई मुसीबत लेकर आई। आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी मुहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान से चली धूल भरी हवा उत्तरी राजस्थान, दक्षिण पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंची। एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर 1200 मीटर तक गिर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह हवा की गुणवत्ता खराब रही, इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में AQI 249 रहा, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।
हालांकि दिन में आकाश साफ रहने और तेज धूप निकलने पर स्थिति में कुछ सुधार भी देखा गया, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ही हालात सामान्य हो जाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि हवा की गुणवत्ता में अचानक गिरावट की वजह तेज हवा और रात भर चली धूल भरी आंधी थी। इससे धूल के बारीक कण हवा में मिल गए।
दरअसल, बुधवार रात बादलों का एक समूह इस क्षेत्र में आया। इसके साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। ये हवाएं खासतौर पर दिल्ली के पालम इलाके में चलीं। तेज हवाओं के कारण जमीन की धूल भी हवा में मिल गई। इससे दृश्यता 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर हो गई। यह सब रात 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच हुआ। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि देर रात हवा की गति धीमी होने के बाद भी धूल जमी रही। इससे सफदरजंग और आईजीआई हवाई अड्डे पर दृश्यता काफी कम हो गई।