IPL 2025: दिल्ली को झटके पर झटके, इन खिलाड़ियों को कारण प्लेइंग 11 में करना पड़ेगा बदलाव
Shiv May 17, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 रोमांचक मोड़ पर हैं। एक हफ्ते के ब्रेक से जहां कुछ टीमों को फायदा हुआ है वहीं बाकि टीमों के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है। आज से एक बार फिर से मैचों की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स झटका लगा है। ऐसे में टीम को अब प्लेइंग 11 में मजबूरी में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद में वे लगातार मैच हारने लग गए। टीम ने अपने पिछले चार में से तीन मैच गंवाए हैं। वहीं अब फाफ डु प्लेसिस को लेकर लगातार अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही है। पहले ये माना जा रहा था कि वे बाहर हो गए हैं लेकिन बाद में खबर आई की वे खेलने वाले हैं।

वहीं दिल्ली के लिए जो सबसे बड़ी खबर है वह यह हैं कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं उनका लौटना मुश्किल है। ऐसे में स्टार्क की जगह कौन लेगा ये अभी भी तय नहीं है। दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर ये है कि टीम के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स प्लेऑफ के समय टीम के साथ नहीं रहने वाले हैं।

pc- ipl

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.