बांदा, 17 मई . जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पैलानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो मौरंग खदान बंद कराने और फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर खदान संचालक से जबरन 50 हजार रुपये की वसूली कर रही थी.
घटना थाना पैलानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली साड़ी मौरंग खदान, खंड संख्या-77 की है. खदान इंचार्ज विजय सचान ने आज थाना पैलानी में सूचना दी कि ग्राम साड़ी के मजरा अमान डेरा निवासी उषा निषाद ने खदान को बंद कराने और दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. भयभीत होकर खदान इंचार्ज ने आरोपी महिला को 50 हजार रुपये देने पड़े.
पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्ता उषा निषाद पुत्री रामचरन निषाद, निवासी अमान डेरा, मजरा साड़ी, थाना पैलानी, जनपद बांदा को न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
—————
/ अनिल सिंह