– सीधी में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पंचायत मंत्री
भोपाल, 17 मई . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर हर देशवासी को गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने अपनी वीरता से दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में लगातार तिरंगा यात्राओं का आयोजन कर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है. इस तरह के आयोजनों में शामिल होना गर्व का विषय है.
मंत्री पटेल शनिवार को सीधी में देश के वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश पूरी मजबूती से खड़ा है. हमारी सेना के वीर जवानों ने साबित कर दिया है कि आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.
शहीद मेजर श्यामलाल को माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए तिरंगा यात्रा की शुरूआत की गई. यात्रा नए बस स्टैण्ड से लालता चौक, गांधी चौक होते हुए पूजा पार्क पर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए.
तोमर