सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में निरंतर कर रही कार्य : मंत्री पटेल
Udaipur Kiran Hindi May 18, 2025 05:42 AM

भोपाल, 17 मई . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को सीधी जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान और पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सभी ग्राम पंचायतों को अपने विकास की योजना स्वयं बनानी चाहिए. इसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और विकास हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने कहा कि पंचायतों को अब सशक्त और अधिकार-संपन्न बनाया जा रहा है. सरपंचों को 25 लाख रुपये तक के वित्तीय अधिकार दिए गए हैं. साथ ही अधोसंरचना विकास के लिए भी पर्याप्त राशि प्रदान की जा रही है. क्लस्टर स्तरीय पंचायतों में 45.50 लाख रुपये और अन्य पंचायतों में 37.50 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को न केवल अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा, बल्कि अपने कर्तव्यों का भी गंभीरता से निर्वहन करना होगा. जनहितैषी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक सहजता से पहुँचाना उनकी ज़िम्मेदारी है. पंचायतों के विकास में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अनिवार्य है.

मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में पंचायतों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश नदियों की जन्मस्थली है और इनका संरक्षण हमारे साथ आने वाली पीढ़ियों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने आह्वान किया कि छोटी नदियों और उनके जल स्रोतों को बचाने पर ध्यान दें. नदियों के उद्गम स्थलों को संरक्षित करें, तटों पर पौधे लगाएं और वृक्ष बनने तक उनकी देखरेख करें.

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं पंचायतें, सशक्त पंचायतों से ही संभव है विकास : राधा सिंह

राज्य मंत्री राधा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है और इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए. विशेष रूप से जिन गाँवों में नदियों के उद्गम स्थल हैं, उन्हें संरक्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि जल ही जीवन है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने पंचायत मंत्री द्वारा नदियों के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों को अनुकरणीय बताया और कहा कि यह अभियान दुर्गम क्षेत्रों में भी प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है. विधायक रीती पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया और नदियों के संरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहभागिता की अपील की. इस अवसर पर मंत्री पटेल ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की.

कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह टेकाम व विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, सुनैना सिंह (मझौली), जनपद उपाध्यक्ष सुमन सिंह (सीधी), जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, मनोज सिंह, कृष्णलाल पयासी, पूजा सिंह कुशराम, हीराबाई सिंह, सरस्वती बहेलिया, सुमन कोल सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनपद सदस्य तथा पंच-सरपंच उपस्थित रहे.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.